कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बुधवार को कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में संपादित किए जा रहे निर्माण कार्यो की गहन समीक्षा की। समीक्षा के उपरांत आमजनों से संवाद के दौरान अनेक ग्रामीणजनों ने शिकायत दर्ज कराई कि पटवारी चंद्रेश कुमार ठाकुर के द्वारा राशि ली गई है किन्तु काम नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर श्री भार्गव ने प्रथम दृष्टया में शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पटवारी से मोबाइल पर सम्पर्क किया किन्तु उसने मोबाइल स्वीच आफ कर लिया था, अन्य संसाधनो से पटवारी की लोकेशन की ट्रेश की गई। पटवारी को बैठक में उपस्थित होने के सूचना विभिन्न संसाधनो के माध्यम से दी गई थी इसके बावजूद बैठक में अनुपस्थित रहने, आमजनों से प्राप्त शिकायते तथा शासकीय कार्यो में लापरवाही बतरने पर पटवारी चंद्रेश कुमार ठाकुर के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है।