शासन के आदेशानुसार आनंद उत्सव 2023 अंतर्गत नगर परिषद कुरवाई द्वारा परंपरागत खेलो का आयोजन किया गया। जिसमें दिनांक 15.01.2023 से 17.01.2023 तक स्लो साईकिल एवं मोटर साईकिल, पतंगबाजी, नीबू चम्मच रोड, बोरा दौड, कुर्सी दौड, बॉलीबाल इनडारेक्ट एवं शूटिंग बाल आदि का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के नागरिकों एवं बच्चो द्वारा भाग लेकर आंनद लिया। प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को 17.01.2023 को समापन अवसर पर नगर परिषद पुरस्कार वितरण किया गया। लगभग 25 विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। तथा भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरजेश साहू, हसरूद्वीन खान, मोहम्मद इरफान काजी, काशिफ अन्नू, मोहम्मद इल्यास, सुरेन्द्र अहिरवार, जफर शेख, आविद खान ठेकेदार, राकेश राय तथा नगर परिषद के सीएमओ शमशाद पठान एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार मंच संचालक फराज मोहम्मद द्वारा किया जाकर आनंद उत्सव का समापन किया गया।