संसदीय क्षेत्र के कुरवाई विधानसभा अंतर्गत विभिन्न ग्रामों एवं स्थानों पर श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ एवं श्री रामचरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
इसी परिपेक्ष्य में सांसद राजबहादुर सिंह अपने संसदीय क्षेत्र के कुरवाई विधानसभा अंतर्गत ग्राम धुआ (निपानिया) में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवं मेंहलुआ चौराहा में महंत श्री सीतारामदास जी महाराज की पुण्य स्मृति में 22वीं वार सप्त दिवसीय श्रीरामचरितमानस सम्मेलन अमृत वर्षा महोत्सव में धर्म लाभ की कामना लिए बड़ी श्रद्धा के साथ ज्ञान यज्ञ सम्मेलन में शामिल हुए.
उन्होंने सर्वप्रथम व्यास गद्दी को साष्टांग प्रणाम कर कथा व्यास गुरुवर के श्रीचरणों में नमन कर बड़ी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति के चरणों में भी प्रणाम किया.
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि श्रीमद्भागवत कथा एवं रामचरितमानस श्रवण से जीवन मुक्त होता है सब तरह के पापों का नाश होता है.
उन्होंने परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए अपने गुरुओं,अपने
वरिष्ठजनों एवं माता पिता का सदैव सम्मान बनाए रखने का अनुरोध किया.
कथा श्रवण के उपरांत सांसद राजबहादुर सिंह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सोनी जी के दामाद एवं पुत्र राहुल की सड़क दुर्घटना में परलोक गमन हो जाने पर शोक संवेदना प्रकट करने उनके निवास पहुंचे.
उन्होंने विनयावत होकर दिवंगतों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं श्री सोनी को सांत्वना प्रकट कर ढ़ाढस बंधाया ।
इन अवसरों पर कुरवाई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक हरिसिंह सप्रे,पूर्व विधायक वीर सिंह पवार,दादा विक्रम सिंह रघुवंशी,महेंद्र शर्मा उदयपुर, दीपचंद सप्रे,मुकेश तिवारी,अर्जुन सिंह राय,सीताराम सैनी,गोविंद सिंह तमोईया,वीरेंद्र सिंह,दीप सिंह दांगी बरबाई,राजेश बघेल रिनियां,बलराम सिंह युवा मोर्चा, राघवेंद्र सिंह भैंसवाह,धर्मेंद्र सरपंच,लल्लू सिंह पूर्व सरपंच,गजेंद्र सिंह सरपंच मूड़रा,राजेंद्र सिंह सरपंच अंबानगर,मेहरबान सिंह लोधी पाड़ोछा,रामकृष्ण रघुवंशी,जितेंद्र सिंह बघेल सह मीडिया प्रभारी,दीपक रघुवंशी,मनोज जैन सरपंच बारबाई,ब्रजभान सिंह बरवाई,जितेंद्र दांगी सरपंच नेहरा,रणधीर सिंह दांगी वीरपुर,सुरेंद्र रघुवंशी आजमनगर,हरनाम सिंह दांगी महादेवखेड़ी सहित भाजपा के पदाधिकारी,कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थिति थीं.