शाहपुर में विगत करीब 60 साल से लगने वाले महात्मा मनसुख दास बाबा के मेले का शुभारंभ आज दिनांक 6 जनवरी 2023 को रामसत्ता के साथ प्रारंभ हुआ। विगत वर्षों अनुसार ही मलाजपुर गुरु साहब बाबा के स्थल से झंडा निशान लेकर आए भक्तों द्वारा नगर के विभिन्न धार्मिक स्थलों में हाजिरी लगाते हुए महात्मा मनसुख दास बाबा के समाधि स्थल पहुंचे। जहां नगर परिषद की ओर से सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। तत्पश्चात महात्मा मनसुख दास बाबा की विधि विधान से पूजन अर्चना कर झंडा चढ़ाया गया। महात्मा मनसुखदास बाबा समिति द्वारा भव्य नगर में मोतीढाना से पुरे नगर में भ्रमण कर बैंड बाजा के साथ ध्वज यात्रा निकाली। पुजन के बाद रामसत्ता प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया। रामसत्ता प्रतियोगिता 6 जनवरी 2023 से 7 जनवरी 2023 तक चलेगी। दिनांक 14 जनवरी से 15 जनवरी दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, व 17 जनवरी से 19 जनवरी 2023 तक तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे। 21 जनवरी 2023 से 22 जनवरी 2023 तक दो दिवसीय पट प्रतियोगिता का आयोजन इस मेले के आयोजन के दौरान रखा गया है।