शाहपुर ब्लॉक के भयावाड़ी गांव में भाजपा नेता स्वर्गीय देवराज वर्मा की पुण्य स्मृति में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ-हुआ। आयोजन स्थल ग्राम भयावाड़ी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। यह कथा 10 जनवरी प्रारंभ होकर 16 जनवरी तक चलेगी।

मंगलवार को कलश यात्रा भागवत कथा स्थल से पूरे नगर का भ्रमण करते हुए कथा स्थल तक पहुंची और श्रीमद् भागवत कथा व्यास संत श्री राजुल जी पांडे महाराज के श्रीमुख से सात दिवसीय कथा सुनाएंगे। कथावाचक राजुल पांडे महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से कलयुग में पापों का नाश होता है।
श्रीमद् भागवत कथा पूर्वजों को मोक्ष देने वाली है और हिंदू धर्मावलंबिदयों को भागवत कथा का पाठ जरूर सुनना चाहिए। यह आयोजन श्रीमती सुनीता स्व.देवराज वर्मा ,देवराज वर्मा, प्रीतम वर्मा, देवेंद्र वर्मा, जितेंद्र वर्मा,परिवार द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर भारी संख्या में नगरवासी श्रद्धालुगण ने धर्म लाभ अर्जित किया।

