नगर कांग्रेस ब्रिगेड ने मनाई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती
टिमरनी नगर कांग्रेस ब्रिगेड ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पहुंच कर जयंती मनाई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के रूप में देश भर में मनाई जाती है, ब्रिगेड के कार्यकर्त्ताओं ने विवेकानंद जी अमर रहे के नारे लगाए एवं दिनेश चमन ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला, इस दौरान वरिष्ठ हरिशंकर विश्वकर्मा, देवीसिंह काथड़ी, ओम मिश्रा, रमेश तिवारी, सुजेश अग्रवाल,राजेंद्र नागरे,कपिल जाट, सचिन सेठ, शहजाद खान, संतोष कनेरिया,शाबीर शाह,यशवंत सोलंकी, हुकुम कहार,शिवम् मिश्रा,आकाश जलखरे, शाहिल खान युसूफ गौरी, दीपक जैन, बद्री प्रसाद मालवीय, सानू खान,गुड्डू भाई, सहित अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे!