कृषि मंत्री कमल पटेल ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया।

हरदा
प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने शुक्रवार को हरदा के स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, जिला भाजपा अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया सांसद प्रतिनिधि राजू कमेडिया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता बिले सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हमेशा से ही युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं, और आगे भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थापित होने से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी।