हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिये 10 हजार रूपये का इनाम घोषित
हरदा पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने ड्राइवर अनिल माणिक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ धरमू पटेल पिता मोहनलाल पटेल निवासी ग्राम देवास थाना हंडिया की गिरफ्तारी के लिये 10 हजार रूपये इनाम की घोषणा की है। जारी उद्घोषणा अनुसार इनाम की यह राशि उस व्यक्ति को दी जाएगी जो कि आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ धरमू पटेल की गिरफ्तारी के लिये जरूरी सूचना पुलिस को देगा, जिससे कि आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके। सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा और पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा।