आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर नेशनल हाईवे का कार्य कर रही ब्लर मशीन के द्वारा ट्रक में लगी आग पर काबू पाया,
भौरा: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर कालीमिट्टी के राजस्थानी ढाबा पर खड़े एक ट्रक में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। ट्रक से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। आग लगते ही ट्रक के कंडक्टर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान के कोटा से ट्रक क्रमांक आरजे 17 जीए 6609 डीओसी (मुर्गा दाना) भरकर हैदराबाद जा रहा था। शाहपुर से 3 किलोमीटर दूर कालीमिट्टी पर राजस्थानी ढाबे के पास ट्रक खड़ा कर चाय पीने चला गया और कंडेक्टर गाड़ी की सफाई कर रहा था तभी ट्रक में अचानक आग लग गई। आग ने तेजी से भीषण रूप लेने लगी। ट्रक से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। तभी नेशनल हाईवे का कार्य कर रहे ब्लर मशीन के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया, हालांकि आग जब तक बूझ पाती, तब तक ट्रक का केबिन जलकर खाक हो चुका था। 30 मिनट के बाद नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और ट्रक पर पूर्ण रूप से लगी आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर शाहपुर थाना प्रभारी के साथ नगर परिषद का आमला पहुंचा।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722
नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में लगी आग, कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान
Video Player
00:00
00:00