शाहपुर| ब्ब्लॉक के भयावाड़ी गांव में स्वर्गीय देवराज वर्मा की स्मृति में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ। श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन पर हवन शांति, पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण किया गया। सात दिवसीय कथा में क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने प्रतिदिन बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण का लाभ लिया। वर्मा परिवार की ओर से आयोजित कथा ज्ञानयज्ञ के समापन अवसर पर कथावाचक पंडित राजुल पांडे ने श्रीकृष्ण.सुदामा मिलन प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि विश्व में शांति का माहौल तैयार करना है तो श्रीकृष्ण.सुदामा जैसी मित्रता को महत्व देना होगा। मानव और देव की मित्रता को आज भी श्रद्धा से याद किया जाता है। भयावाड़ी गांव में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में श्रीकृष्ण.सुदामा मिलन के साथ विधिवत रूप से पूर्णआरती हुई। श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण और सुदामा की पुण्यलाभ अर्जित किया। कथा के समापन पर कथावाचक पंडित राजुल पांडे ने कहा कि घर.परिवार में बच्चों के साथ मित्रता के साथ सरल बर्ताव करना चाहिए। इससे भविष्य में मैत्री भाव व मित्रता कायम कर चारों और सुख व शांति स्थापित की जा सकती है।
संगीतमय कथा में भजन कलाकार मंडली ने तबला गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी। स्वर भजनो की धुन पर नगर सहित आसपास के क्षेत्र से आए श्रद्धालु झूम उठे। कथावाचक पंडित राजुल पांडे ने सुदामा चरित्र सहित परीक्षित मोक्ष, सुखदेव विदाई, पूर्णाहुति के साथ कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव संपन्न कराया। भागवत समापन के अवसर पर पूर्व विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य मंगल सिंह धुर्वे,राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके, मंडल अध्यक्ष मनिस कुमरे, महामंत्री चंपालाल बडौदे, आदी कार्यकर्ता ने श्री महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। यह आयोजन श्रीमती सुनीता स्व.देवराज वर्मा , देवेंद्र वर्मा, जितेंद्र वर्मा,परिवार द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर भारी संख्या में नगरवासी श्रद्धालुगण ने धर्म लाभ अर्जित किया।



