नेहरू यूवा केंद्र बैतूल द्वारा 12 जनवरी से 19 जनवरी तक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में यूवा सप्ताह पखवाड़े के अंतर्गत शाहपुर ब्लॉक में आज दिनांक 18 जनवरी को एन वाय वी अर्पित तिवारी, गोलू जाटव द्वारॉ दौड़- प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य रूप से , युवा मोर्चा मंडल अध्य्क्ष दिलीप माधव, रामदास पवार,राहुल राठौर,अमन पलासे,यश राठौर उपस्थित रहे दौड़ में 14 से 29 वर्ष तक के बच्चो ने भाग लिया जिसमे प्रथम धनश्याम शेलुकर द्वितीय रामकृष्ण कासदे तृतीय अजीत कासदे रहे