हरदा -डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में 20 जनवरी को कैरियर मेले का आयोजन किया गया
इसमें विभिन्न निजी संस्थानों एवं शासकीय उपक्रमों से पधारे उद्यमियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने बच्चों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया, कार्यक्रम की शुरुआत शिवदत्त कटारे तहसीलदार हंडिया द्वारा माता सरस्वती की पूजन के साथ की गई आपने सिविल सर्विसेज परीक्षा की जानकारी के साथ-साथ इनकी तैयारियों के विषय में भी बच्चों का मार्गदर्शन किया, इसके उपरांत शासकीय आदर्श कॉलेज हरदा से पधारी प्रोफेसर हमना परवीन मैडम द्वारा बच्चों को शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न छात्रव्रतियों एवं कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया के बारे में बताया गया ,शहर के निजी प्रतियोगिता संस्थान के संचालक विक्रमादित्य टांक द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के बारे में बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया साथ ही साथ उनमें पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में भी सविस्तार चर्चा की गई इसके उपरांत स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा से पधारे प्रोफेसर दीप्ति अग्रवाल मैडम द्वारा बच्चों को सद आचरण एवं लक्ष्य का संधान किस प्रकार किया जाए इस विषय पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया, इसी महाविद्यालय से पधारे प्रोफेसर गुप्ता सर द्वारा बच्चों को जीवन में अनुशासन के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम में आईसीआईसीआई बैंक हरदा के मैनेजर सुधांशु व्यास भी मौजूद रहे आपने बैंकिंग सेक्टर में कैरियर अवसरों के बारे में बच्चों का मार्गदर्शन किया , जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पधारे सहायक संचालक रघुवंशी सर द्वारा बच्चों को कृषि क्षेत्र में विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान की गई एवं जीवन में कैरियर के महत्व को बताया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के कैरियर काउंसलर एवं अंग्रेजी विषय के शिक्षक नितिन सोनी द्वारा किया गया,कार्यक्रम का समापन संस्था के प्राचार्य संतोष कुमार यादव जी एवं वरिष्ठ अध्यापक दिनेश साहू के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ कार्यक्रम में संस्था की कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया साथ ही में नगर पालिका स्कूल हरदा और शासकीय हाई स्कूल अब गांव खुर्द के विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
1 Comment
Thanks you Ticher s