ग्राम करताना में भागवत कथा का आयोजन पटेल परिवार द्वारा ग्राम में किया जा रहा है जिसमें भागवत कथा का वाचन पंडित बालव्यास प्रशांत जी (आम्बा बाले)के मुखारबिंदु से कथा का वाचन किया जाएगा। ग्रामीण गणेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से कलश यात्रा निकले की जो कि ग्राम करतांना मैं भ्रमण करेगी। तथा उसके बाद कथा प्रारंभ की जावेगी समस्त ग्राम वासियों से अनुरोध किया है कि सभी लोग कथा में एकत्रित होकर कथा का आनंद उठाएं।