हरदा /प्रत्येक मंगलवार को नागरिकों की समस्याएं जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत सुनी जाती है। इसी क्रम में जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने उपस्थित नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में बिचपुरीमाल निवासी भुरईबाई ने अपनी पैतृक भूमि पर गांव के प्रेमबाई देशवाली व लतीफ खान द्वारा अवैध कब्जा किये जाने के संबंध में शिकायत की, जिस पर जिला पंचायत के सीईओ सिसोनिया ने तहसीलदार सिराली को प्राथमिकता से प्रकरण की जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में ग्राम पचौला निवासी गोपाल खंडेल ने दो वर्ष से पीएम सम्मान निधि प्राप्त न होने के संबंध में शिकायत की, जिस पर उन्होने अधीक्षक भू-अभिलेख को प्रकरण की जाँच कर निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में ग्राम चारूवा निवासी शुभम राठौर ने आम रास्ते पर अतिक्रमण के संबंध में जिला पंचायत के सीईओ सिसोनिया से शिकायत की, जिस पर उन्होने तहसीलदार खिरकिया व जनपद पंचायत खिरकिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मौके पर जांच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722