आये दिन छात्राओं के साथ हो रही क्राइम घटनाएं को रोकने के लिये जिला कलेक्टर गर्ग व पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने बढ़ते क्राइम को रोकने हेतु जारूकता को लेकर हरदा की साइबर सखी कमाल , साइबर सुरक्षा बनेगी ढाल मुहिक निकली गई । जिसको लेकर अधिकारी व पुलिस की मदद से स्कुली छात्राओं को जागरूक किया रहा है। इस अभियान के तहत शनिवार को टिमरनी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में टिमरनी पुलिस ने साइबर क्राइम समधित जानकारी दे कर जागरूक किया गया । टिमरनी थाना के एस आई अजय रघुवंशी ने छात्रों को जागरूक करते हुए बताया कि कोई अनजान व्यक्ति कैसे लालच देकर व बहला-फुसलाकर आपको बहकावे में रखकर कैसे आपको अपने जाल में फंसा लेता है । ऐसे क्राइम करने बाले लोगो से बचे और सतर्क रहें, तथा सोशलमीडिया पर चल रही किसी भी गलत तरह की भर्मित जानकारी से बचे।। वहीं पुलिस स्टाफ योगेश पटेल ने भी जागरूक करते हुए कहा आपके मोबाइल में कोई लिंक आती है तो उसको ओपन न करे, फेसबुक व इंस्ट्राग्राम ,वाट्सएप्प यूजर पर अननोन व्यक्ति को न जोड़े उनसे बाते न करे । सोशलमीडिया पर चल रही भर्मित जानकारी से बचे ।इधर पुलिस स्टाफ के नीलेश तिवारी ने बच्चो को बताया कि दुर्घटनाओ के बचने के लिए स्कूल की छुटी होने पर छात्राये घर जाते समय दो -दो लाइन में रोड के साइड से चले , साथ ही यातायात नियम के वारे में भी बताया गया। इस दौरान टिमरनी पुलिस के एस. आई अजय रघुवंशी , महिला बाल विकास अधिकारी अंशु दुबे , योगेश पटेल ,महेंद्र रघुवंशी, व स्कूल के शिक्षक व शिक्षका उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722