राजधानी दिल्ली में कबीर कोहीनूर सम्मान से सम्मानित हुए हरदा के कलाकार
हरदा/देशभर से कला , संगीत, संस्कृति, समाजसेवा,तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली असाधारण हस्तियों को दिल्ली में कबीर कोहीनूर सम्मान से सम्मानित किया गया।जिसमें शहर के कलाकार सुमित शर्मा एवं मिशा शर्मा को आमंत्रित कर प्रथम श्रेणी के अंतर्गत कबीर कोहीनूर सम्मान से सम्मानित किया।इनकी प्रतिनिधि के रुप में वैष्णवी लाहौरे उपस्थित रहीं।
यह आयोजन संत कबीर सेवा आश्रम नागौर (राजस्थान) सनातन धर्म ट्रस्ट भारत,संत कबीरनगर उत्तर प्रदेश, एवं कबीर समाधिस्थल मगहर के संयुक्त तत्वावधान में जनपथ स्थित डॉ.अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में संपन्न हुआ। जिसमें जिम्बाब्वे, न्यूयॉर्क, कोलंबिया,लंदन, कनाडा सहित विश्व से कई प्रबुद्धजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। यहां देश के सभी राज्यों से कई गुणी लोग आए थे।आयोजन की प्रथम श्रेणी में देश के 100 असाधारण हस्तियों को एवं द्वितीय श्रेणी में 100 उत्कृष्ट प्रतिभाओं को चयनित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मा.श्याम जाजू,रेल्वे बोर्ड के चैयरमेन रमेशचंद्र रतन,भारत सरकार के पूर्व की बोर्ड सदस्य भारत भूषण महंत नानकदास जी महाराज,आर एस एस दिल्ली प्रांत प्रमुख महंत सुधीरदासजी शास्त्री,वेबीस्टोन बाइबिल यूनिवर्सिटी जिम्बाब्वे के मानद कुलपति डॉ.सौरभ पांडे ,नोएडा फिल्मसिटी के फाउंडर श्री संदीप मारवाड़ी उपस्थित रहे।