हरदा टिमरनी /कुलदीप राजपूत
बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा टिमरनी बिना किसी कारण और नोटिस लगाए बैंक बंद रखी गयी l जिससे आम जनता और खाते धारक खासे परेशान हो रहे है। टिमरनी विकासखंड में अजीब और गरीब मामला सामने आया बिना सूचना के दिए ही या बिना कोई सूचना नोटिस चिपकाए बैंक कर्मचारी कर्मचारियों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र बंद क्यों रखा गया है बैंक बंद होने की वजह से आम जनता को कोई सूचना नहीं होने के कारण दूर-दूर से ग्रामीण जनता यहां आकर परेशान होकर घर वापस जा रहे हैं lवही बैंक शाखा का एटीएम लगा हुआ है जिसमें पैसे भी नहीं है।इधर पैसे ना मिलने के कारण दूरदराज से आई बुजुर्ग महिला भी परेशान हो गई उसने बताया कि उसे पहले से कोई सूचना नहीं थी कि आज बैंक बंद रहेगा आरबीआई के नियम अनुसार बैंक शाखा बंद होने के लिए या फिर बंद रखने के लिए पूर्व से नोटिस या सूचना देना अनिवार्य है इस प्रकार आरबीआई के नियमों का खुलेआम खुलेआम उल्लंघन हो रहा है l जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपनी ही जिम्मेदारियों से भागते हुए नजर आ रहे हैं l
