हरदा ख़बर
गोंदागाँव कला मे शुक्रवार को नहर चौपाल का आयोजन किया गया ।अधीक्षण यंत्री राजाराम मीना ने हरदा जिले मे लगायी जा रही नहर चौपाल का औचक निरीक्षण किया एवं नहर चौपाल मे उपस्थित अधिकारियो कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गोंदगाँवकला नहर चौपाल मे संयुक्त कलेक्टर डी.के.सिंह, कार्यपालन यंत्री सोनम बाजपेयी एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा किसानो की समस्याओ को सुना गया । नहर चौपाल में किसानो द्वारा नहर संचालन से संबंधित कुछ सुझाव विभाग को दिए गये। नहर चौपाल मे कुल 14995 रुपये की राजस्व वसूली भी विभाग द्वारा की गई। कार्यपालन यंत्री सोनम बाजपेयी ने बताया कि गोंदगाँवकला सन्था के अन्तर्गत आने वाले किसानों की राजस्व वसूली शत प्रतिशत है। जिस पर अधीक्षण यंत्री मीना ने संतुष्टि व्यक्त की एवं क्षेत्र के किसानो की प्रशंसा की गई।