हरदा /टिमरनी- नगर के समाजसेवी अंकित कनेरे ने मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नक्शे कदम पर चलते हुए एक आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया है। जैसा कि मालूम हो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेकर, वहां के बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा की उत्तम व्यवस्था बनाने का संकल्प लिया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मुहिम को प्रारंभ किया था जिससे प्रेरित होकर टिमरनी विधानसभा के वनग्राम बिटिया के आंगनबाड़ी केंद्र को समाजसेवी अंकित कनेरे ने गोद लिया, जिनकी भागीदारी से आंगनबाड़ी केंद्र की सुविधाओ को और बेहतर एवं सर्व सुविधा युक्त किया जा सकेगा। अंकित कनेरे ने कहा कि यह एक बेहतर पहल है, आम जन को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कनेरे ने कहा कि आंगनबाड़ी बच्चों के विकास की प्रथम सीढ़ी होती है,आंगनबाड़ी से अभिभावकों को बच्चों की सही देखभाल एवं पोषण आहार की सही जानकारी प्राप्त होती है, हम एक ऐसी पहल/अभियान से जुड़कर जनभागीदारी के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों की आवश्यकताओं को पूरी करेंगे। इस दौरान सांसद डी डी उइके विधायक संजय शाह मंडल अध्यक्ष विनीत गीते विधायक प्रतिनिधि सुनील दुबे कायदा मंडल अध्यक्ष जगदीश काजले अशोक उईके मनोज धुर्वे सतीश ने माला पहना कर भाजपा युवा नेता अंकित कनेरे का स्वागत किया।