सी एम राइज विद्यालय करतांना 12 वी कक्षा के छात्र छात्राओं को दी गई विदाई
हरदा/ सी एम राइज विद्यालय करताना में मंगलवार को कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। कक्षा 11वीं के छात्र छात्राओं ने उनका आत्मीय सम्मान किया गया। विदाई समारोह कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी जी पी गौर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। गौर ने स्वरचित भावभीने गीत की प्रस्तुति दी। गीत के बोल ये तो बताओ तुम कब आओगे, आज जो यहांँ से चले जाओगे, गीत सुनकर पूरा वातावरण भावुक हो गया और छात्र-छात्राओं की आंखों में आंसू झलक ने लगे। कार्यक्रम का संचालन महिमा राजपूत, कनक मालवीय, जयदीप एवं शिवानी ने किया। विद्यालय के प्राचार्य पी सी दाँदरे ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से कहा, आप जहां भी जाओ इस विद्यालय की छवि बनाए रखना , सभी बच्चे आपने कार्य व्यवहार, आचरण से ईमानदार रहना । विद्यालय शिक्षक शंकर ने अपने उद्बोधन में बच्चों के अनुशासन में रहने की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। प्रमोद उमरिया शिक्षक ने बच्चों के साथ अध्ययन के दौरान अपने अनुभव सांझा किए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।
विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।