नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /इटारसी में संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण का आयोजन दिनांक 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक भारत माता चौराहा प्रतापपुरा मालवीय गंज में किया जा रहा है। कथा व्यास पंडित सौरभ दुबे बिछुआ वाले के मुखारविंद से महापुराण की अमृत वर्षा होगी। स्वर्गीय अमृतराव कदम, स्वर्गीय आरती कदम, स्वर्गीय शिवानी कदम की पुण्य स्मृति में रत्नाकर कदम, कुमारी शीतल कदम द्वारा यह पुण्य कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के संचालक वरिष्ठ समाजसेवी पंडित प्रदीप दुबे, समाजसेवी बशारत खान, ब्राह्मण समाज के युवा संभागीय अध्यक्ष पंडित अंकित दुबे ने बताया कलश यात्रा बूढ़ी माता मंदिर से 15 अप्रैल को प्रातः 11:00 बजे से कथा स्थल के लिए निकाली जाएगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। आयोजन कर्ता ने सभी श्रद्धालुओं से कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।