नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /आज मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में विकासखंड केसला के भगत सिंह नगर इटारसी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे पहले बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य जनो ने अपने अपने विचार अम्बेडकर जी के बारे में रखें। इसी श्रृंखला में जन अभियान परिषद से सुमन सिंह द्वारा भी अपने विचार रखे गए। जिसमें उन्होंने अम्बेडकर जी के नारे शिक्षित रहो, संघर्ष करो, संगठित रहो और आगे बढ़ो पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा जोर संगठित होकर रहने पर दिया। क्योंकि आज के समाज में लोगों के संगठित होने का बहुत अभाव देखा जा रहा है। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि हम चाहे किसी भी धर्म किसी भी समाज किसी भी जाति से हो अगर हम संगठित होकर रहना जानते हैं तो समाज में ऐसी कोई भी कुरीति नहीं जिससे पार नहीं पाया जा सकता। उन्होंने कहा कि डॉ भीम अंबेडकर जी महान व्यक्तित्व थे, महान व्यक्तित्व है और महान व्यक्तित्व रहेंगे। बस जरूरत है हमको उनके उद्देश्य की पूर्ति करने की। उन्होंने छुआछूत पर बहुत काम किया जिसका नतीजा आज हमारे सामने हैं। आज हमारे समाज में छुआछूत लगभग खत्म हो चुका है और अगर किसी को लगता है कि छुआछूत आज भी कहीं बाकी है तो उसके लिए हमको ही कार्य करना होगा। क्योंकि एक भीमराव अंबेडकर हम सबके भी अंदर है, तो हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम समाज हित में इस और भी अपनी सहभागिता दें। उन्होंने कहा जन अभियान परिषद का उद्देश्य लोगों के बीच में महान विभूतियों के जयंती मना कर लोगों में उनके प्रति जागरूकता फैलाना है, ताकि भविष्य में लोग इन महान हस्तियों को याद कर सकें इसके लिए हमें अपनी वर्तमान में बच्चों की जो पीढ़ी है उनको इन महान व्यक्तित्व वाली विभूतियों के बारे मे बताने के लिए उनको भी इस तरह के कार्यक्रमो मे सहभागीता करवाई जाए। अन्यथा आने वाली पीढी इनके नाम भी याद नही रखेगी और वो सिर्फ किताबो तक सीमित रह जायेंगे। इसी बात को लेकर युगांतर शाला की अध्यक्ष सविता ने बोला कि भविष्य मे वो अपने शाला मे सभी महान व्यक्तियों की जयंती मनायेंगी और बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावको को भी आमंत्रित करेंगी। कार्यक्रम मे जन अभियांन से सुमन सिंह, कुंदन गौर वार्ड पार्षद, शुभम गौर वार्ड पार्षद, हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष प्रमोद पुरविया, मयूर जायसवाल, युगांतर शाला समिति की अध्यक्ष सविता बास्तवार, काविता बास्तवार, अरविन्द बुढ़ाना, नितिन घुरेले, विक्की ढोलेकर, विनोद खरे, संजय घोटे, मोनीश दमाडे, दीपक मालवीय, राकेश भट्ट, अजय मेहरा, हितेश यादव, आकाश अमरोही, अंकित राठौड़, विक्रम यादव, नीरज साहू, गौर पार्षद, राजेंद्र संदेले, संजय मंडराई, विराज ढोलेकर, शुभम् मौरे, अनुप चौहान, विकास मोरे, डेनी पाल मधु, आदि उपस्थित थे। मंच संचालन कविता बस्तवार ने किया।