नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
इटारसी : राष्ट्रीय अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादेमी नई दिल्ली द्वारा 28 से 30 जून 2023 के दौरान कला केंद्र सैक्टर – 2, बोकारो, झारखंड में अमृत युवा कलोत्सव आयोजित किया जा रहा है। 28 जून 2023 को कर्मवीर थिएटर (कर्मवीर जन शिक्षण एवं संस्कृति, समिति) नर्मदापुरम और इटारसी के कलाकारों के द्वारा शहीद भगत सिंह पर आधारित नाटक “इंक़लाब का सैलाब-भगत” का मंचन होगा। इस नाटक के लेखक एवं निर्देशक कर्मवीर सिंह राजपूत है। नाटक “इंक़लाब का सैलाब-भगत” अमर क्रांतिकारी भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को समर्पित है। नाटक में इटारसी एवं नर्मदा पुरम के 15 प्रतिभागी रंगमंच कलाकार अंशुल दुबे, हरीश शर्मा, वर्षा यादव, कुलदीप रघुवंशी, शुभम शर्मा, गौरव झोड़े, प्रणय रोड़े, लोकेश पवार, वीरेंद्र मेवाड़े, अंकित खातरकर, बलवीर सिंह राजपूत, माधव सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण ओसले, कुंदन सारंग हैं।