नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
इटारसी : शहर में स्वच्छता जागरूकता के लिए हमेशा नगर पालिका प्रशासन एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा अभियान चलाया जाता है जिससे लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें, ऐसा ही प्रयास अतुल एंटरटेनमेंट ग्रुप द्वारा एक सॉन्ग थूको-नका की प्रस्तुति के साथ किया जा रहा है कुछ दिवस पूर्व कुमार अतुल एंटरटेनमेंट( Kumar atul Entertainment ) द्वारा इस सॉन्ग को रिकॉर्ड किया गया एवं इस सॉन्ग का पोस्टर नगर पालिका अध्यक्ष माननीय पंकज चौरे द्वारा रिलीज किया गया। इसके वीडियो के लिए शूटिंग इटारसी के जयस्तंभ चौक, बस स्टैंड एवं अटल पार्क में की गई।
स्वच्छता की थीम पर बने इस सॉन्ग को काफी सराहा जा रहा है। गीत के बोल बहुत ही अच्छे है जब यह सॉन्ग जय स्तंभ चौक पर शूटिंग के समय बज रहा था, तो शूटिंग देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। लोगों में यह उत्सुकता थी कि आखिर शूटिंग किस चीज की चल रही है तब उन्हें पता चला कि गाना स्वच्छता जागरूकता के लिए ऐसे गुटका थूकने वालों पर है। जो इधर उधर कहीं भी गुटका पाउच, जर्दा, पान खाकर किसी भी सार्वजनिक दीवाल या स्थान पर थूकने में शर्म महसूस नहीं करते है। वस्तविकता में जमीनी हकीकत यह है की ऐसे गुटखा थूकने वालों की वजह से सार्वजनिक स्थल गंदे होते हैं। सार्वजनिक स्थल बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक चौक-दीवाल, मैदान, तालाब, कुआं, स्कूल-कॉलेज, मंदिरों के आसपास की दीवाल, सरकारी अस्पतालो के परिसर में भी लोग थूकने में कसर नहीं करते हैं और शासन-प्रशासन की स्वच्छता की मुहिम पर असर पड़ता है। उम्मीद है यह गाना सुनकर लोग जागरूक होंगे और अपनी आदत बदलने के लिए प्रयास करेंगे और स्वच्छता में सहयोग देंगे। यह सॉन्ग शीघ्र ही यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा। प्रोड्यूसर अतुल शुक्ला, कोऑर्डिनेटर विलियम लॉरेंस, गायक-अजय राज, कैमरामैन महेंद्र मालवीय, अभिनेता मनीष जायसवाल, संजय रैकवार, राजेंद्र हैरी, शिवशंकर शुक्ला, अभिनेश चंद्रवंशी, रामानंद, शैलेश योना ने शूटिंग में भाग लिया।