नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
नर्मदापुरम : भगवान श्री राम जी की जन्मभूमि एवं तीर्थ नगरी अयोध्या की तीर्थ यात्रा पर पं भगवती प्रसाद तिवारी की भागवत कथा सुनने जा रहे इटारसी एवं आयुध निर्माणी के करीब 100 तीर्थयात्रियों को सनाढ्य ब्राह्मण सभा इटारसी के पदाधिकारियों ने सनातनी विधि विधान से तिलक लगाकर एवं पुष्प मालाएं पहनाकर सम्मानित कर,विदा किया।
इस पावन अवसर पर सभा के सदस्यों अशोक ढिमोले, राजकुमार दुबे, जयंत शर्मा, मुकेश पाराशर, जुगल किशोर शर्मा, अनिरुद्ध चंसौरिया, विनोद शर्मा, घनश्याम शर्मा, कमलेश शर्मा, आशुतोष दुबे, अनुराग ढिमोले, आशीष शर्मा, ईश्वर शर्मा आदि की उपस्थिति रही।

