नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /थाना पिपरिया में दिनांक 22-10-23 की रात्रि 23.35 बजे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि महाकाली ग्राउंड पिपरिया के पास एकहरे बदन ठिगने कद का व्यक्ति जो धारी मेहंदी कलर शर्ट एवं नीले रंग की जींस का पेंट पहने हुये हैं, जो हाथ में देशी कट्टा जैसे हथियार लिये हुये हैं। जिससे नवरात्रि मेला में आने जाने वाले लोग भयभीत हो रहे है, उक्त सूचना पर संदेही आरोपी की धड़ पकड़ हेतु पुलिस टीम रवाना हुई। मौके पर पहुंचने पर संदेही पुलिस पाते देख कर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे साक्षीगण की मदद से घेरा बंदी कर पकड़ा कब्जे से देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस बरामद कर उससे नाम पता एवं पिस्टल / कारतूस के संबंध में लायसेंस पूछने पर अपना नाम रोहित वंशकार पिता गिरधारी देशकार उम्र 20 साल नि. ग्राम मैरोपुर थाना बनखेड़ी का होना बताया। साथ ही उक्त कट्टे एवं कारतूस के संबंध में कोई कागजात लायसेंस नहीं होना बताया। जो प्रथम दृष्टया अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट दण्डनीय कृत्य पाये जाने से विधिवत मौके पर समक्ष गवाहों के 00.05 बजे आरोपी रोहित वंशकार पिता गिरधारी वंशकार उम्र 20 साल नि. ग्राम भैरोपुर थाना बनखेड़ी के कब्जे से देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी के विरूद्ध अपराध कं. 6723-धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये अवैध शराब, गांजा, शस्त्र आदि की कार्यवाही कर आरोपीयों की धरपकड़ हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया कल्याणी वरकड़े के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगाई गई।
जप्तशुदा संपत्ति:-
1. देशी कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतूस कीमत करीबन 10 हजार रू.
गिरफ्तार आरोपीगण 1. रोहित वंशकार पिता गिरधारी वंशकार उम्र 20 साल नि. ग्राम भैरोपुर थाना बनखेड़ी।
उक्त कार्यवाही में उल्लेखनीय भूमिका निरीक्षण गिरीश तिपाठी, उ. नि. रामचंद्र खातरकर, प्र. आर. शिवशंकर प्र. आर. प्रकाश खेमरिया, आर. मनोहर दायमा एवं अजमेर सिंह, सउनि गणेश राय, प्र. आर. पूनम सिंह, प्र. आर. विजय की रही।