लक्ष्मण ने काटी शूर्पणखा की नाक,रावण ने किया सीता हरण
भौरा।भौरा में लगातार 80 वर्षो से शारदीय नवरात्र में रामलीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जा रहा है।जिसमें शनिवार रात्रि को शूर्पणखा द्वारा लक्ष्मणके सामने प्रेम प्रस्ताव का मंचन किया गया।लक्ष्मण द्वारा शादी की बात का झांसा देकर शूर्पणखा की नाक काट दी गई।जिससे वो बिलबिलाते हुए अपने भाई खर, दूषण और तीसरा के पास गई।खर, दूषण,तीसरा एवं रामजी में भयानक युद्ध हुआ जिसमें प्रभु श्रीराम द्वारा तीनो का वध कर दिया गया।उसके बाद शूर्पणखा अपने भाई रावण के पास लंका गई और बताया कि कैसे राम और लक्ष्मण द्वारा उसकी ये दुर्गती की गई।इस पर रावण को बहुत क्रोध आया ओर उसने मारीच के माध्यम से योजना बनाई की में राम की पत्नी सीता का धौके से हरण कर लूंगा।और रावण द्वारा माता सीता का हरण कर लिया गया।मंचन में सुंदरी का किरदार अशोक राठौर द्वारा निभाया गया,एवं शूर्पणखा का किरदार अमित तिवारी ने निभाया।दोनों ही किरदारों को दर्शकों ने तालियां बजा बजा कर प्रशंशा की।खर का किरदार गोवर्धन तिवारी,दूषण योगेश मालवीय,तीसरा अर्पित तिवारी,रावण आनंद दुबे,मारीच अशोक राठौर ने निभाया।जबलपुर से आये मोनू झा द्वारा प्रतिदिन कलाकारों को सजाया जा रहा है।रोज नई नई झांकिया बनाई जा रही है।रामलीला मंडल भौरा के आयुष गुप्ता उर्फ मामा ने दर्शकों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है।

