नर्मदापुरम / धनतेरस, दीपावली और देव उठनी ग्यारस के त्यौहारी बाजार के लिए एसएनजी ग्राउंड को नपा द्वारा जेसीबी मदद से चकाचक कर दिया गया है। लेआउट डालकर 280 बाजार बैठकी की व्यवस्था बनाई है। दुकानदारों से पहले आएं पहले पाएं के आधार पर स्थान का आवंटन किया जा रहा है। उपयंत्री प्रतिमा बेलिया ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर तैयारी शुरू कर दी गई है। आज सीएमओ श्रीमती पटले द्वारा एसएनजी ग्राउंड में बनाए गए त्यौहारी बाजार का निरीक्षण किया है।
*पालिथिन बेन रहेगी*
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले द्वारा स्थानीय दुकानदारों से कहा गया है कि एसएनजी ग्राउंड में बनाए गए त्यौहारी बाजार में सिंगल यूज पालिथिन पूर्णत: बेन रहेगी। पालिथिन का उपयोग करते हुए जो भी पाया जाएगा पालिथिन जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
*चलित शौचालय और पेयजल की व्यवस्था होगी*
नगरपालिका द्वारा एसएनजी ग्राउंड में बनाए गए अस्थाई त्यौहारी बाजार में पेयजल और चलित शौचालय की व्यवस्था रहेगी। फायरबिग्रेड भी उपलब्ध रहेगी। स्वच्छता की जिम्मेदारी स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी को सौंपी गई है।
*शुभ लाभ काउंटर बनेंगे*
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव बताया कि एसएनजी ग्राउंड में दो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। दोनों प्रवेश द्वार पर शुभ लाभ काउंटर लगेंगे। जिसमें गरीब बच्चों के लिए दीपावली से संबंधित सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। उन्होंने नपा के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस अभियान में स्थानीय नागरिकों को अधिक से अधिक जोड़ें।