शाहपुर :- पुलिस चौकी भौंरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मगरडोह में साइकिल स्टोर में चोरी करने आए चोर साइकिल स्टोर मालिक के जागने के कारण बाइक छोड़कर भाग गए। साइकिल स्टोर के मालिक रामपाल वरकडे के साथ आए ग्राम के 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने भौरा पुलिस चौकी में आवेदन देकर नामजद चोर पर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है। आवेदन में साइकिल स्टोर के मालिक रामपाल वरकडे ने बताया है कि शनिवार की रात जब दुकान में सो रहा था। लगभग 2:00 बजे सायकल स्टोर से चोरों ने शटर का ताला तोड़ा ताला काटने की आवाज सुनकर मेरी नींद खुल गई। जिसके बाद मैंने पड़ोसी को कॉल किया तो मंदिर से 4 – 6 लोग आए जिनको देखकर चोर अपनी बाइक क्रमांक MP-48 MQ 3614 वही छोड़कर भाग खड़े हुए। छोड़कर भागे बाइक के आधार पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रायपुर निवासी राजकुमार मर्सकोले चोरी के आरोप में 4 दिन पूर्व जमानत पर जेल से बाहर आया था। उसके द्वारा ही ग्राम में चोरी का प्रयास किया गया है। ग्रामीणो ने पुलिस चौकी भौंरा पहुंचकर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुट गई है।

