श्री राधा कृष्ण की आकर्षक प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र
भौरा:- नगर में श्री राधे कृष्ण सेवा समिति द्वारा विगत 8 वर्षों से श्री राधाकृष्ण की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस वर्ष भी नगर के बस स्टैंड पर श्री राधा कृष्ण की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है। जिनके दर्शन के लिए नगर सहित क्षेत्र के के नागरिक पहुंच रहे है। समिति के दिलीप माधव ने बताया की न्यू बस स्टैंड पर भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा विगत 8 वर्षों से विराजित कर रहे है। भगवान श्री राधा कृष्ण की अद्भुत श्रृंगार मनोहारी स्वरूप के दर्शन कराए जा रहे हैं। समिति बीते 8 वर्ष से युगल जोड़ी राधाकृष्ण की प्रतिमा स्थापित हो रही हे इसमें नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी दर्शन करने आ रहे हैं।


