इटारसी : देश का 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह रानी अवंती हायर सेकेंडरी स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि वरिष्ठ शिक्षक सुनील कुमार पटेल एवं देवेंद्र चौर ने झंडा फहराकर किया। विशिष्ट अतिथि अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल रैकवार ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्री प्राइमरी, प्राइमरी, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक वर्ग में सामूहिक नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने स्कूल के अभिभावक को महाकुंभ स्नान में सम्मिलित होने हेतु सम्मानित किया। उन्होंने अभिभावक जयप्रकाश लौवंशी जो अपने 14 पारिवारिक सदस्यों के साथ महाकुंभ स्नान को गए थे उनका सम्मान किया। सम्मान स्वरूप उन्हें फूलमाला पहनाकर स्मृति चिन्ह दिया गया। उन्होंने बताया कि आगे भी यह सम्मान जारी रहेगा जिसके अंतर्गत रानी अवंती हेल्प लाइन संस्था के साथ अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा इटारसी के परिवार के मुखियाओं को जिनका परिवार महाकुंभ स्नान करके आ रहे हैं उन्हें सम्मानित करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारत हिंदू महासभा के नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मालवीय द्वारा की गई। मंच संचालन निधि जोठे ने किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य देवेंद्र कुमार चौरे, मनोज भाट, राजा बाबू, सोनू कुचबंदिया, अलका राजपूत, अंकिता चौधरी, कंचना खंडारे, सरिता सोनोने, प्राची बरखने, डाली डागोरिया, तमन्ना अहिरवाल, प्राची चौधरी, हर्षिला रत्नाकर, रीना चौहान उपस्थित रहे।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722