टीकमगढ़। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं विधायक दमोह जयंत मलैया एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुधा मलैया टीकमगढ़ आए जहां राजमहल के समीप स्थित घुवारा सदन पहुंचे और स्वर्गीय श्रीमती भगवती देवी घुवारा को उनके निवास पर पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं शोकसंतृप्त परिवार को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया इस मौके पर स्वर्गीय श्रीमती घुवारा के पुत्र पवन घुवारा, सुनील घुवारा,अनिल घुवारा,नाती डॉक्टर अभिषेक घुवारा छोटू सहित अन्य परिजन मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि नगर के स्थानीय राज महल के समीप घुवारा सदन में निवासरत पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय कपूर चंद्र घुवारा की धर्मपत्नी श्रीमती भगवती घुवारा का बीते दिनों निधन हो गया था जहां मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं विधायक दमोह जयंत मलैया सपत्नीक टीकमगढ़ आए और राजमहल के समीप स्थित घुवारा सदन पहुंचकर स्वर्गीय श्रीमती घुवारा को श्रद्धा सुमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।