टीकमगढ़ । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के आदेशानुसार पूर्व मंत्री दादा यादवेन्द्र सिंह ने बुधवार 19 अक्टूबर 2022 को विधानसभा क्र. 43 के ग्राम नयागांव और दरगुवां में आम जन की युवाओं को रोजगार, महंगाई, बेरोजगारी, बिजली जैसी कई समस्याओं को सुना और हरसंभव निराकरण कराने का प्रयास किया। इस अवसर पर कांग्रेसियों मे जिला अध्यक्ष नवीन साहू , महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रजनी पूनम जयसवाल , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूर्यप्रकाश मिश्रा , नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजय नायक , अरविन्द खटीक , राजेंद्र दांगी , आर आर बंसल, बुडेरा ब्लॉक अध्यक्ष रवि लोधी जगदीश लोधी डिकोली गणेश लोधी सुजारा बहादुर लोधी , रामकिशन लोधी बिलरय, जमना सोनी बुडेरा सहित ग्रामवासी एवम क्षेत्रवासी और सभी कांग्रेस परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

