टीकमगढ़। मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव 20 अक्टूबर 2022 को टीकमगढ़ जिले के भ्रमण पर रहेंगे। मंत्रीद्वय का प्रातः 10.30 बजे सर्किट हाउस टीकमगढ़ आगमन होगा। तत्पश्चात मंत्रीद्वय स्थानीय उत्सव भवन में पार्टी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। मंत्री डॉ. चौधारी तथा डॉ. यादव दोपहर 12ः45 बजे ग्राम माडूमर जनपद पंचायत टीकमगढ़ में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में सम्मलित होंगे तथा माडूमर स्थित आंगनवाड़ी, विद्यालय एवं मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण करेंगे। मंत्री डॉ. चौधरी तथा डॉ. यादव दोपहर 3 बजे विधि महाविद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात मंत्रीद्वय दोपहर 3ः20 बजे नजरबाग में शासकीय क.उ.मा.वि.क. भवन का लोकार्पण करेंगे। इसी प्रकार मंत्रीद्वय दोपहर 3ः40 बजे कन्या महाविद्यालय में 50 सीटर छात्रावास का लोकार्पण करेंगे। मंत्री डॉ. चौधरी तथा डॉ. यादव सायं 4ः10 बजे संयुक्त कार्यालय भवन टीकमगढ़ के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे।

