टीकमगढ़ । नियंत्रक नापतोल मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार विशेष अभियान चलाकर 19 अक्टूबर बुधवार 2022 को नापतोल विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने बाजार में पहुंचकर ऐसे व्यापारी, दुकानदारों के यहां कार्रवाई की जहां कमतौल की जाती है और धोखाधड़ी की जाती है इस कार्यवाही के दौरान नापतोल विभाग के प्रभारी विधिक माप विज्ञान अधिकारी एसएस राजपूत एवं कार्यालय सहायक खुशी लाल रैकवार एवं सहायक वृंदावन अहिरवार बाबूलाल अहिरवार प्रदीप जैन रामकृपाल शर्मा सहित नापतोल विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। जहां नापतोल विभाग ने आगामी दीपावली त्यौहार को लेकर यह कार्यवाही की है और दुकानों पर पहुंचकर व्यापारी और दुकानदारों के यहां जांच पड़ताल की है इस मौके पर नापतोल विभाग ने करीब 15 प्रकरण ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध बनाए हैं जिनके यहां धोखाधड़ी कम नापतोल की जाती है इन दुकानों में 09 ज्वेलर्स की दुकानें 03 मिठाई की दुकाने 02 बर्तन की दुकाने एवं 01 बेकरी की दुकानों पर नापतोल विभाग के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे और जांच पड़ताल के दौरान सही नाप तोल नहीं पाए जाने पर पीसीआर एवं स्टेट एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। प्रेस को यह तमाम जानकारी नापतोल विभाग के प्रभारी विधिक माप विज्ञान अधिकारी एसएस राजपूत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। उल्लेखनीय है कि त्योहार के अवसर पर इस प्रकार की कार्यवाही की लोग सराहना कर रहे हैं क्योंकि त्योहारों के अवसर पर अक्सर अधिक खरीदी बिक्री होती है जहां कई दुकानदार इस प्रकार के घोटाले करते हैं जिनको लेकर नापतोल विभाग ने पहले से ही कार्यवाही करना शुरू कर दी है जिससे जरूर आम जनमानस इस प्रकार के मामलों से लाभ मिलेगा।

