टीकमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी के मंत्री मा॰प्रभूराम चैधरी स्वास्थ्य मंत्री एवं मोहन यादव उच्च षिक्षा मंत्री ने स्थानीय कुषाभाऊ ठाकरे भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बातचीत की एवं आगे आने वाले कार्यक्रमों के बारे में कार्यकताओं को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्यप्रदेष में एवं देष में है। हमने जनता की भलाई के लिए अनेक योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं जिसका क्रियान्वयन एवं जनता को लाभ दिलाने के लिए कार्यकताओं को घर-घर जाकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारतमाता ,पं. दीनदयाल उपाध्याय ,डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर दीप प्रज्जवलित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने की उन्होंने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि प्रभूदयाल चैधरी ने स्वास्थ्य के लिए जो योजना बनाई वो आज कार्यगर हो रहीं है। कोरोना काल से लेकर अभी तक बहनिरंतर जनता की सेवा में लगे रहतें हैं वहीं उन्होंने कहा कि हमारे उच्च षिक्षा मंत्री मोहन यादव जी विधार्थी परिषद से लेकर अभी तक पार्टी की रीती नीती पर चल कर आज मंत्री पद पर पहुंचे । मैं समस्त भारतीय जनता पार्टी कार्यकताओं की तरफ से आपका स्वागत वंदन अभिनंदन करता हूॅ। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री आषूतोष भट्ट ने किया एवं आभार जिला मंत्री पूनम अग्रवाल ने किया । कार्यक्रम में मूख्य रुप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष महामंत्री एवं जतारा विधायक हरिषंकर खटीक स्थानीय विधायक राकेष गिरी पृथ्वीपुर विधायक षिषुपाल यादव पूर्व विधायक के.के. श्रीवास्तव प्रदेष महामंत्री युवा मोर्चा राहुल तिवारी रहे। वहीं समस्त पार्षदों द्वारा अमर शहीद नरेन्द्र मोहन झाॅ चैराहे पर मंत्री द्वयका स्वागत किया गया इस अवसर पर अमित नुना ,अषविनी चढार,रीतेष भदोरा ,बलवीर जोषी, पुष्पा यादव ,पूनम अग्रवाल विभा श्रीवास्तव ,इजी. अभय यादव ,पूनम सिंह , सरोज राजपूत , सुषीला राजपूत ,भूषण वर्मा ,बृजकिषोर तिवारी, मुन्ना साहू, अनीश खांन, षिवचरण उटमालिया ,रोहित वैषाखिया ,पंकज प्रजापति , विकास यादव, प्रवीण नामदेव ,भज्जू यादव, हरप्रसाद कुषवाहा, सोवरन कुषवाहा , जनमेजय तिवारी ,सुनील होण्डा,हरीष अहिरवार, अरविन्द्र श्रीवास्तव,विजय पटैरिया,प्रमोद खरे ,लक्ष्मण यादव ,प्रषांत तिवारी,स्वपनिल तिवारी,वीरेन्द्र अहिरवार,सहद सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मांडूमर में मंत्री द्वय ने स्कूल आंगनवाड़ी पैहुँच कर बच्चों से चर्चा कर स्कूल में मिलने वाली सुविधाएं की बात की। आंगनवाड़ी में बच्चों को खिलौना एवं फल फ्रूट वितरण किया उसके बाद कन्या पूजन कर मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर का शुभारंभ किया

