टीकमगढ़ । 20 अक्टूबर 2022 गुरुवार को जिले के दौरे पर आए मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी 2 बिंदुओं का ज्ञापन दिया है और शीघ्र लंबित मांगों को निराकृत कराने की मांग की है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपना यह ज्ञापन स्थानीय विश्राम गृह में दिया है जहां स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी पहुंचे थे इस मौके पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नितिन तिवारी उपाध्यक्ष अनिल झां सहित संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मांग की है कि हम लोगों को नियमित किया जाए और 5 जून 2018 की नीति को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए अपनी इन वर्षो से लंबित मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी एकत्रित हुए और मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र मांगों का निराकरण करने की बात कही है।

