टीकमगढ़। जब जब त्यौहार आते हैं उस समय खानपान की वस्तुओं की भरमार बाजार में अधिक हो जाती है जिसमें मिठाई खोवा पनीर दूध दही आदि महत्वपूर्ण खानपान की वस्तुएं होती है और त्योहारों के समय तो मिठाई की सबसे अधिक खपत होती है और बिक्री होती है ऐसे मौकों पर जिला प्रशासन को इन दुकानों पर छानबीन करना चाहिए और उनकी जांच पड़ताल करना चाहिए जिससे कि आम जनमानस, ग्राहकों को शुद्ध वस्तुऐं मिल सकें खाद्य विभाग सहित जिला प्रशासन को ध्यान देने की बात है जिससे कि ग्राहकों को ताजी और सही खानपान की वस्तुएं मिलें कई स्थानों पर तो मिठाई और खान पान की दुकानों के काउंटरों पर खुले मे रखी रहती जिनमें पूरे दिन धूल कंकड़ आदि का प्रकोप बना रहता है लेकिन इस और जिला प्रशासन और संबंधित विभागों की कार्यवाही नजर नहीं आती जबकि त्योहारों के समय इस ओर कार्यवाही होना आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि यह मुद्दा जनहित से जुड़ा हुआ है जिस और जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि दीपावली के पावन पर्व का समय चल रहा है और इस त्यौहार की श्रृंखला में खानपान और मिठाई की अत्यधिक बिक्री और खपत होती है जहां ऐसे में इन वस्तुओं की शुद्धता को लेकर जिला प्रशासन और संबंधित विभागों की कार्यवाही जांच-पड़ताल इस मुद्दे को लेकर इस ओर जरूरी है ।

