टीकमगढ़। 20 अक्टूबर 2022 गुरुवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का टीकमगढ़ जिले में प्रवास कार्यक्रम था इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बड़ागांव ने महाविद्यालय कॉलेज स्वीकृत कराने हेतु उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव मध्यप्रदेश शासन को सर्किट हाउस में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से डॉक्टर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को अवगत कराया गया कि तहसील बड़ागांव अंतर्गत 5 हाई सेकेंडरी स्कूल एवं 10 हाई स्कूल है जिसमे लगभग 3000 छात्र-छात्राएं प्रत्येक वर्ष कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण कर लेते है , लगभग 50 प्रतिशत विद्यार्थी महाविद्यालय की 45-50 किलोमीटर की दूरी व समय पर परिवहन व्यवस्था ना होने कारण एवं परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण प्रतिदिन 150-200 का खर्च ना उठा पाने के कारण छात्र-छात्राएं अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं दीपक कुशवाहा के द्वारा बताया गया पूर्व में भी 19 सितंबर 2022 को सामाजिक न्याय केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक को भी ज्ञापन दिया गया था ज्ञापन के दौरान गौरव जैन, रामबाई उपाध्याय, शिवानी चढ़ार, पूजा कुम्हार, ज्योति रैकवार, रूचि नकीब, सीमा ठाकुर ,दयाराम कुशवाहा, पुरुषोत्तम साहू ,आनंद नामदेव के साथ सेकंडों विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शामिल रहे।

