टीकमगढ़ । शासकीय माध्यमिक शाला सगरवारा की छात्राओं का कालिदास समारोह 2022 में नृत्य नाटिका में राज्यस्तर के लिए चयन हो गया है ।शाला के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं मार्गदर्शी शिक्षक प्रमोद कुमार नापित ने बताया कि मेरी शाला की छात्राओं ने 19 अक्टूबर को संभाग स्तरीय कालिदास समारोह 2022 में शासकीय उत्क्रष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर में नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी थी , जिसमें कनिष्ठ वर्ग में सागर संभाग में छात्राओं को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और अब उनका राज्य स्तर के लिए चयन हो गया है । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता उज्जैन में दो दिवसीय 3 -4 नवंबर 2022 में आयोजित होगी जिसमे शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एवम उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के आतिथ्य में सम्पन्न होने जा रहा है ।शाला प्रभारी प्रमोद नापित ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का अहम स्थान होता है , गाँव के बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नही होती है, जिसका परिणाम आज जिले के सामने है , कालिदास समारोह नृत्यनाटिका में शाला की अनुष्का ठाकुर ,साक्षी ठाकुर, माही ठाकुर, सरस्वती, कंचन एवं ऋषिका ठाकुर ने नृत्य नाटिका अभिज्ञान शकुंतला नाटक का मंचन किया जिसमें राजा दुष्यंत ,शकुंतला , भरत ,दुर्वासा ऋषि से लेकर मछुवारे तक का किरदार निभाया जिसको निर्णायक मण्डल सागर द्वारा बहुत सराहा गया और प्रथम स्थान प्राप्त किया।शाला के सभी बच्चे शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सभी गतिविधियों में मोगली उत्सव में पदम सिंह एवम सक्षम ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए , बालरंग , योग , हारमोनियम एवम ढोलक वाद्ययंत्रों के वादन में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर शाला का नाम रोशन कर रहे हैं ,सागर संभाग प्रतियोगिता में बच्चों को साथ ले जाने में मेरे साथ शिक्षक मार्गदर्शक पुरुषोत्तम यादव एवं आशा कार्यकर्ता भारती ठाकुर का सहयोग रहा , जैसे ही शाला की छात्राओं का जब संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है तो छात्राएं और शिक्षक खुशी से झूम उठे । इसपर जिला कलेक्टर टीकमगढ़ सुभाष कुमार द्विवेदी , जिला शिक्षा अधिकारी अमर चंद्र वर्मा ,जिला परियोजना समन्वयक प्रकाश चंद नायक ,जिला अकादमिक समन्वयक शैलेश श्रीवास्तव बीआरसीसी अनुराग पांडे जी सहित संकुल प्राचार्य लालाराम पाल, राम तिवारी , प्रमोद खरे, सत्यप्रकाश खरे , शिक्षक संघ के जगदीश दुबे ,अशोक सेन , जन शिक्षक पुष्पेंद्र परिहार , नीलपा द्विवेदी , नरेंद्र नरवरिया , खेमराज मांझी ,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जसरथ अहिरवार , जितेंद्र सिंह ठाकुर , सरपंच मोहनलाल चढ़ार, जितेंद्र नामदेव , राजकुमारी सेन , अर्चना तिवारी ,हर्बल राजपूत ,दीपक पटैरिया ,रवि यादव सहित संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों एवम शिक्षकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी ।

