टीकमगढ़। पुलिस लाइन में शुक्रवार विगत वर्ष में कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद हुए पुलिस जवान को श्रद्धांजलि देने हेतु शहीद दिवस परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ प्रशांत खरे द्वारा विगत वर्ष हुए शहीदों का नाम वाचन कर पुष्पगुच्छ से श्रद्धांजलि दी गई। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक टीकमगढ़ दिनेश लत्या सहायतार्थ सूबेदार आर्या पाराशर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, अपर कलेक्टर अभय सिंह ओहरिया, एस.डी.एम टीकमगढ़ सी.पी.पटेल, एस.डी.ओ.पी. टीकमगढ़ बी.डी.त्रिपाठी, एस.डी.ओ.पी जतारा सुश्री प्रिया सिंधी, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) दिलीप पांडे, जिला वैज्ञानिक अधिकारी प्रदीप यादव, सूबेदार उत्तम सिंह सहित जिले के उपस्थित समस्त थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अमर जवान स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

