टीकमगढ़ । जतारा जनपद की ग्राम पंचायत केशवगढ़ में 22 अक्टूबर 2022 शनिवार को प्रधानमंत्री आवास का सरपंच शशि जैन उपसरपंच हीरा कुम्हार सचिव रमेश घोष रोजगार सहायक कौशलेंद्र यादव ने सभी ग्रामीणों के साथ मिलकर रूप सिंह खंगार के प्रधानमंत्री आवास का गृह प्रवेश करवाया जैसे ही रूप सिंह के परिवार ने नए मकान में गृह प्रवेश किया गया तब सारा परिवार खुश हो गया बरसों से पुराने मकान में रह रहे थे जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में दिए हुए प्रधानमंत्री आवास में सरपंच शशी जैन ने हितग्राही को पंचायत के अन्य कर्मचारियों एवं गांव के वरिष्ठ गणमान्य लोगों के साथ मिलकर गृह प्रवेश करवाया। उल्लेखनीय है कि 22 अक्टूबर 2022 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल गृह प्रवेश कार्यक्रम कराया इसी तारतम्य में प्रदेशभर की ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया।

