टीकमगढ़ । दीपावली पर्व की शुरुआत शनिवार 22 अक्टूबर 2022 से हो गई है जहां धनतेरस के पर्व के साथ दीपावली के पर्व की शुरुआत दीपावली की श्रृंखला में होने वाले त्योहारों की शुरुआत हुई है धनतेरस का पर्व अंचल भर में पर्व की परंपरा के अनुसार मनाया गया जहां बाजार में रौनक दिखी और लोगों ने दुकानों पर पहुंचकर घर गृहस्थी की आवश्यकताओं की सामग्री की जमकर खरीदी की इस मौके पर लोगों ने बर्तन वाहन जेवरात सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं का क्रय किया इस आवश्यक पर बाजार की दुकानों में सजावट और आकर्षण दिखा जहां दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को नई नवेली दुल्हन की तरह बडे़ ही आकर्षक ढंग से सजाए हुए थे जहां ग्राहकों ने पहुंचकर खरीदारी की। इस मौके पर बाजार में पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं भी चुस्त-दुरुस्त नजर आई जहां पुलिस के जवान बाजार में अपनी जगह जगह ड्यूटी करते नजर आए जहां आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना रहा उल्लेखनीय है कि धनतेरस के दिन सिद्धि विनायक श्री गणेश जी, धन की देवी महालक्ष्मी और कुबेर जी की पूजा होती है. इस दिन नई वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन खास तौर पर सोना चांदी के आभूषण और अन्य वस्तुएं, सभी प्रकार के बर्तन,रसोई का सामान, वाहन, कपड़े और रेडीमेड गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली का सामान और उपकरण, व्यापार करने के उपकरण जैसे कंप्यूटर और कंप्यूटर से जुड़े उपकरण, मोबाइल, बही खाते, फर्नीचर, एकाउंटिंग का अन्य सामान आदि विशेष रूप से खरीदे जाते हैं।

