टीकमगढ़। शनिवार को धनतेरस त्योहार पर वर्चुअल गृह प्रवेश का आयोजन किया गया। जहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण चलता रहा। जिसके तहत जिले में 5 हजार 715 हितग्राहियों को गृह प्रवेश दिलाया है। वहीं खरगापुर विधानसभा के पाली में खरगापुर विधायक राहुल सिंह ने हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया है। जहां हितग्राहियों के चेहरे पर खुशी छाई हुई थी।
कार्यक्रम के तहत टीकमगढ़ जि़ले में भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के एक अप्रल 2022 के बाद नवनिर्मित 5 हजार 715 पात्र हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। गृह प्रवेश कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय रीति रिवाजों के अनुसार पूजन एवं कलश स्थापना, रंगोली, रंगों एवं फू लों से साजसज्जा कर जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ जनों, ग्रामीणों और हितग्राहियों की उपस्थिति में गृह प्रवेश कराया गया। यह कार्यक्रम सतना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और सुना गया। वहीं खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी ने पलेरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पाली में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया है। इसके साथ ही उन्होंने पात्र हितगाहियों को आवास में जोडऩे की बात कही है। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम 33 प्रकार की योजनाओंं को देने के लिए ही चलाया जा रहा है। जो व्यक्ति जनपद पंचायत, जिला पंचायत के साथ ग्राम पंचायत कार्यालय में नहीं पहुंच सकते है। उनके लिए गांव-गांव में शिविर आयोजित किए जा रहे है। जहां पर योजनाओं के पत्र लिए जा रहे है। कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार डॉ अवतिंका, जनपद पंचायत सीइओ एपआर मीणा, मंडल अध्यक्ष महेश पटैरिया, खरगापुर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल यादव, कुडीला मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोधी के साथ अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण निर्माण में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। प्रदेश में न केवल आवास निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है, बल्कि निर्माण गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पहले प्रतिमाह 20 से 25 हजार आवास ही पूर्ण हो पाते थे, अब प्रतिमाह आवास निर्माण की संख्या एक लाख तक पहुंच गई है। पिछले वित्त वर्ष में 2 लाख 60 हजार आवास पूर्ण किए गए थे। इस वित्त वर्ष के शुरूआती 6 माह में ही 4 लाख 30 हजार से अधिक आवास पूर्ण कर लिए गए है।

