टीकमगढ़। शनिवार 22 अक्टूबर 2022 को नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ में कार्यरत दैनिक वेतन मस्टर संविदा अल्प वेतनभोगी श्रमिक कर्मचारी अधिकारियों की वेतन अभी तक नहीं मिली है जिसको लेकर इन कर्मचारियों को त्योहार फीका लग रहा है और बेचारे त्योहार भी नहीं मना पा रहे हैं इस समस्या को लेकर इन कर्मचारियों ने एक ज्ञापन नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ की मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमति रीता कैलासिया को दिया है और शीघ्र वेतन दिलाए जाने की मांग की है। कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से भी यह मांग की है कि हम लोगों की वेतन समय अनुसार दिलाई जाए जिससे कि आगामी दीपावली का पर्व खुशियों के साथ मना सकें ,कर्मचारियों का कहना है कि हम लोगों की वेतन नहीं दी गई है जबकि शासन और प्रशासन के ऐसे निर्देश भी हो चुके थे कि त्यौहार के पूर्व सभी की वेतन दी जाए लेकिन उसके बाद भी हम लोगों को आज तक वेतन नहीं मिली है जिसके चलते हमारे परिवार त्योहारों के समय मायूस स्थिति में हैं रुपयेधन ना होने से धनतेरस का पर्व भी नही मना पाए और अगर वेतन नहीं मिलेगी तो कैसे दीपावली मना पाएंगे नगर पालिका टीकमगढ़ में कार्यरत दैनिक वेतन मस्टर संविदा के अल्प वेतन भोगी श्रमिक कर्मचारी कन्हैया लाल रैकवार, चैनूपाल, राजू गिरी, भागीरथ कुशवाहा, तुलसी कुशवाहा, राजेश विश्वकर्मा, राजकुमार, संजीव झां, शाहरुख खान ,राजा खान, गुरु कुशवाहा ,सहित करीब डेढ़ दर्जन कर्मचारियों ने इस संबंध में नगर पालिका सीएमओ को ज्ञापन दिया है और दीपावली पर्व के पूर्व वेतन दिलाए जाने की मांग की है। इन तमाम कर्मचारियों ने प्रेस को लिखित रूप से जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष भर का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली है और हम लोगों को वेतन अभी तक नहीं मिली है जिसके चलते हम लोग त्यौहार नहीं मना पा रहे हैं।

