टीकमगढ़। ओबीसी यूनाइटेड फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजपूत और उनके अन्य सहयोगियों ने बीते रोज भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक को एक पत्र सौंपा और इस ज्ञापन में कहा गया कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्यों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाए जहां मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि नियुक्ति की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि ओबीसी यूनाइटेड फ्रंट ऑफ इंडिया के द्वारा सौपे गए पत्र में तीन बिंदुओं का उल्लेख किया गया है और यह ज्ञापन केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक को सौंपा गया है जिसमें यह भी कहा गया है कि नियुक्ति के उपरांत सदस्य पिछड़े वर्गों के हितों के संरक्षण को लेकर कार्यवाही करें।

