बल्देवगढ़ ।जनपद पंचायत क्षेत्र के एरोरा गांव में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान और आपका विधायक आपके द्वार का शिविर आयोजित किया गया। ४५० से अधिक आवेदन आए और २०० से अधिक आवेदनों का निराकरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि खरगापुर विधायक राहुुल सिंह लोधी और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता राहुल सिंह लोधी रही। अध्यक्षता एसडीएम सौरभ कुमार मिश्रा द्वारा की गई।
गुरुवार को खरगापुर विधानसभा के एरोरा गांव में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान और आपका विधायक आपके द्वार के तहत शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत कन्नपुर, इमलिया, पटौरी रमपुरा, एरोरा, हटा, मिडावली, लमेरा, खोडेरा, गुखऱई के साथ अन्य गांव के लोग समस्याएं लेकर आए। सभी की समस्याओं से विधायक रुबरु हुए। सभी की एक- एक करके समस्याएं सुनी। मौके पर २०० से अधिक समस्याओं का अधिकारियों के साथ निराकरण किया गया। जो समस्याएं बांकी थी, उनको समय सीमा के अंदर निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।
शिविर में आए ४५० से अधिक आवेदन, योजनाओं का दिया गया लाभ
शिविर में विधायक राहुल सिंह द्वारा बीपीएल कार्ड, नामांतरण, लाडली लक्ष्मी योजना, संभल योजना में पंजीयन सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए हैं। शिविर में ग्रामीणों द्वारा 450 आवेदन दिए गए। जिसमें 200 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर में किसानों द्वारा बिजली की मुख्य समस्या बताई गई। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता सिंह लोधी ने किसानों की समस्या को गंभीरता लिया। बिजली के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के लिए निर्देश दिए।
बिजली व्यवस्था के लिए ५० लाख रुपए किए स्वीकृत
विधायक राहुल सिंह लोधी ने कहा कि विधानसभा खरगापुर में किसानों की बिजली समस्या के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 50 लाख रुपए स्वीकृत कराए गए हैं। जल्द ही गांव गांव में खराब पढ़े ट्रांसफ ॉर्मर बदलकर नई रखी जाएंगे, जहां जरूरत होगी वहां नए ट्रांसफ ार्मर लगाए जाएंगे। ग्रामीणों से कहा कि सभी लोग अपना पंजीयन संबल योजना में जरूर कराएं और रोजगार के लिए बकरी पालन भैंस पालन, मछली पालन सहित अन्य योजनाओं के लिए आवेदन कीजिए योजनाओं का लाभ हम दिलाएंग। विधायक ने कहा कि गांव गांव में शिविर इसलिए लगाए जा रहे हैं। गांव के हर एक गरीब पात्र व्यक्ति को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। जो लोग बल्देवगढ़ औरटीकमगढ़ नहीं पहुंच पाते हैं अब उन लोगों के सरकारी काम गांव में शिविर के माध्यम से किए जा रहे हैं। इसी दौरान जनपद पंचायत सीइओ प्रभास राज घनघोरिया , तहसीलदार राजेंद्र मिश्रा, दीपक मिश्रा सहित सरपंच सचिव पटवारी उपयंत्री सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

