टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या व जतारा एसडीओपी के निर्देशों एवं मार्गदर्शनों में जतारा थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 03 महीने से फरार चल रही महिला आरोपियों को जतारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है बताया गया कि आरोपी विनीता राय और शारदा 3 महीने से अपराध क्रमांक 197/ 22 धारा 307 आईपीसी एक्ट के मामले में फरार चल रहीं थीं जिनके उपर पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन- तीन हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया गया था जतारा पुलिस द्वारा खोजबीन करते हुए सागर जिले के मंडी बामोरा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि जतारा पुलिस को ऐसी दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है जो करीब 3 माह से फरार चल रही थी और जिनके ऊपर 3-3 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था इस कार्यवाही में थाना प्रभारी हिमांशु भिंण्डिया सहित उनकी सहयोगी पुलिस टीम की काफी सराहनीय भूमिका रही है।

