टीकमगढ़ । पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब,मादक पदार्थ के विरुद्ध नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या के मार्गदर्शन में दिनांक 27.10.2022 को जिले के थाना कोतवाली, देहात, बड़ागांव, बुडेरा, बल्देवगढ़, कुड़ीला, खरगापुर, जतारा, पलेरा, बमोरीकलां, दिगोड़ा, लिधौरा, चंदेरा, मोहनगढ़ थाना अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट के तहत 01 प्रकरण , आबकारी एक्ट के तहत 17 प्रकरण कायम कर 17आरोपी बनाए गए। जिनसे 66.99 लीटर अवैध शराब कीमती 15060 रुपए की जप्त की गई।नशामुक्ति अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 15 स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जनसामान्य को नशा न करने की शपथ दिलवाई गई ।पुलिस द्वारा जिले के होटलों, ढाबो ,लॉज आदि 39 स्थानों पर आकस्मिक चैकिंग कर उपरोक्त कार्यवाही की गई । पुलिस द्वारा जिले में मुख्य सड़क ,चौराहों पर आकस्मिक चैकिंग कर नशा करके वाहन चलाने वाले 08 वाहन चालकों एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। पुलिस की उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

