बल्देवगढ़ ।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर का आयोजन करमासन गांव में किया गया। जहां पर १५ लाख रुपए की राशि से बाउंड्री का शिलान्यास और ३ स्वसहायता समूहों की महिलाओं को पटिया, सेटरिंग, कम्प्यूटर और भैंस खरीदने के लिए 8 लाख रुपए के चेक वितरण किए गए। शिविर के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राहुल सिंह लोधी, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता राहुल सिंह लोधी रही।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष का ग्राम के सरपंच नंद लाल लोधी ने फ ूल गुलदस्ता देकर स्वागत किया। उसके बाद विधायक निधि से ग्राम पंचायत करमासन में पंचायत भवन की बाउंड्री के लिए 15 लाख रुपए की राशि देकर बाउंड्री का शिलान्यास किया। 3 स्व सहायता समूह की महिलाओं पटिया सेटरिंग एवं कंप्यूटर और भैंस खरीदने के लिए 8 लाख रुपए की सहायता राशि के चेक दिए। ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, शिविर में आए ग्रामीणों से आवेदन पर तत्काल निराकरण करते हुए 6 उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, बीपीएल कार्ड, वृद्धा पेंशनए नामांतरण के आदेश मौके पर ही जारी कर वितरण किए। इसी दौरान एसडीएम सौरभ मिश्रा, तहसीलदार राजेंद्र मिश्रा, जनपद पंचायत सीइओ प्रभास राज घनघोरिया, परियोजना अधिकारी महेश दोहरे, सहायक बीएमओ सिद्धार्थ रावत मौजूद थे।
इन गांव के लोगों की सुनी समस्याएं
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में आपका विधायक आपके द्वार के तहत शिविर में विधायक राहुल सिंह लोधी ने ग्राम पंचायत बैसा, सुजानपुरा, जिनागढ़, देवीनगर, जटेरा, राजनगर, करमासन, लडवारी, अहार, बाबाखेरा के साथ अन्य ग्रामों के लोगों की समस्याएं सुनी। नशा मुक्ति के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाई, वहीं हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए जागरूक किया।
खोला जाएगा दूध का प्लांट
विधायक राहुल सिंह लोधी ने शिविर में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बल्देवगढ़ क्षेत्र में पशु पालक अधिक है। जहां दूध अधिक मात्रा में होता है। इसलिए ग्राम पंचायत के कैलपुरा और भिलोनी में दूध के प्लांट लगाए जा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा। भैंस और बकरी पालन जिससे और अधिक दूध अधिक होगा। उन्होंने कहां की सभी लोग अपने अपने संबल योजना में पंजीयन जरुर कराएं। संबल योजना एक एलआइसी बीमा की तरह होती है जो संकट की घड़ी में भी परिवार को सहारा देती है। मेरी कोशिश रहेगी कि हर नौजवान को रोजगार मिल सके।

